लखनऊ-चेन्नई का रोमांचक मुकाबला हुआ ड्रॉ, National Hockey Championship में जयपुर ने दिल्ली को 7-0 से रौंदा
लखनऊ, अमृत विचार: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर में चल रही 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अंडर-17 वर्ग में मेजबान लखनऊ और चेन्नई के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर जहां रहा, वहीं अंडर-14 वर्ग में जयपुर ने दिल्ली को एकतरफा हुए मुकाबले में 7-0 से करारी शिकस्त दी। मो. शाहिद स्टेडियम में अंडर-14 और स्पोर्ट्स कॉलेज में अंडर-17 के मुकाबले खेले गये।
अंडर-17 मुकाबले में लखनऊ और चेन्नई की टीमें शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखी। पहले हाफ में चेन्नई ने तेज अटैक के साथ बढ़त बनाने की कोशिश की। वहीं लखनऊ के मजबूत डिफेंस के चलते वह आसानी से गोल करने में कामयाब नहीं हो सके। चेन्नई की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया।
अंत में यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। अंडर-14 के मुकाबले में जयपुर की टीम ने दिल्ली पर दबाव बनाने के साथ मुकाबला एकतरफा कर दिया। जयपुर के खिलाड़ियों ने फुर्ती और तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और दिल्ली को 7-0 से हराया।
