Lucknow News: प्रॉपर्टी डीलरों के अवैध कब्जे से मुक्त हुई चरागाह की जमीन, करोड़ों की थी कीमत
सरोजनीनगर/ लखनऊ, अमृत विचार: सरोजनी नगर तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के बेहटा गांव में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर कब्जा की गई चरागाह की जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया। तहसील अधिकारियों के मुताबिक बेहटा स्थित खसरा संख्या - 374, रकबा 0.117 हेक्टेयर जमीन राजस्व अभिलेखों में चरागाह के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी। जानकारी मिलने के बाद इसे कब्जा मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को अभियान चलाया गया।
सरोजनी नगर एसडीम अंकित शुक्ला के निर्देशन में तहसीलदार सुखबीर सिंह द्वारा राजस्व टीम गठित की गई। टीम में शामिल नायब तहसीलदार आस्था पांडेय के नेतृत्व में कानूनगो समर बहादुर सिंह के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन के जरिए उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि उक्त जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बेहटा में कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 30 लाख रुपए होगी। वहीं सरोजनी नगर तहसीलदार सुखबीर सिंह के मुताबिक अमौसी स्थित साई सुरक्षा नगर में भी तालाब में दर्ज गाटा- 2018, रकबा- 0.630 हेक्टेयर भूमि के आंशिक भाग- 0.101 हेक्टेयर पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसे भी राजस्व टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त करा लिया। कब्जा मुक्त कराई गई इस जमीन की बाजारू कीमत 26,15,900 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः BSNL काम ऐसा की हर कोई परेशान... बोले लोग- न तो डेटा चल रहा और न ही मिल रहा समाधान
