शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल, एयर एंबुलेंस से भेजे गए दिल्ली 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आज जमशेदपुर के घोड़ा बांधा स्थित अपने आवास में बाथरूम में फिसलकर गिर गये जिसके कारण उनके सर में गंभीर चोट लगी है और इस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली अपोलो अस्पताल भेजा गया है। शिक्षा मंत्री सोरेन को गंभीर स्थिति में पहले आज जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। 

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मंडल ने बताया कि बाथरूम में गिरने के कारण उनके सर में गंभीर चोट लगी है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस अपोलो अस्पताल दिल्ली भेजा गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि बाथरूम में गिरने से शिक्षा मंत्री के सिर पर चोट आई है और ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया है। मंत्री सोरेन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि रामदास सोरेन किडनी के मरीज हैं और उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में पहले भी चल रहा था। 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी का 51वां काशी दौरा, 2200 करोड़ की 52 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास 

संबंधित समाचार