PM मोदी का 51वां काशी दौरा, 2200 करोड़ की 52 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम का यहां पर भव्य स्वागत किया गया हैं। पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचकर उत्तर प्रदेश में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं।
1.png)
प्रधानमंत्री मोदी ने किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की। देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई।
1.png)
इस धनराशि के जारी होने के साथ योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और कहा कि यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1951522302186889567
पीएम ने दी ये सौगात
-दिव्यांगजनों और वृद्धों को बाटेंगे को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण
-देश के अन्नदाताओ को जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, जिसमे पूरे देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि होगी हस्तांतरित।
-सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में पीएम मोदी की बड़ी जनसभा प्रस्तावित है। भाजपा का दावा है की जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे।
-पीएम मोदी 565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं करेंगे का किया लोकार्पण, जिसमें वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर 02 लेन आरओबी 10ए का निर्माण,36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण, सीएसआर के अंतर्गत 08 कच्चे घाटों का पुनर्विकास, सेवापुरी स्थित कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास, डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम, लालपुर में सिंथेटिक हॉकी मैदान का पुनर्निर्माण, तिलमापुर, शिवपुर में रंगीलादास कुटिया के पास तालाब का सौंदर्यीकरण और घाट का निर्माण,वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं डॉग केयर सेंटर का निर्माण आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः UP को आज मिलेगी 2200 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने की ये खास तैयारी
