UP को आज मिलेगी 2200 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने की ये खास तैयारी
वाराणसी, अमृत विचारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से ठीक पहले, शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बाबा काल भैरव के मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। सावन माह में यह उनकी तीसरी काशी यात्रा थी, जहां उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी अहम है। शनिवार को योगी आदित्यनाथ स्वयं वाराणसी हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और बनौली गांव में होने वाली जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
https://twitter.com/GorakhnathMndr/status/1951306843956892154
पीएम मोदी देंगे 2200 करोड़ की योजनाओं का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शनिवार सुबह वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे लगभग 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और किसानों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। इस जनसभा में हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
इस आयोजन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी उपस्थित रहेंगे। वाराणसी में प्रशासन, पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
वाराणसी: विकास का प्रमुख केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं, और यह क्षेत्र देशभर में अपने विकास कार्यों के लिए जाना जाता है। श्री काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, रिंग रोड और फ्लाईओवर जैसे बड़े प्रोजेक्ट इस क्षेत्र की पहचान बन चुके हैं।
सीएम योगी की वाराणसी के प्रति विशेष लगन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बार-बार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करना उनकी गहरी आस्था को दर्शाता है। साथ ही, यह वाराणसी के विकास के प्रति उनकी गंभीरता को भी उजागर करता है। सावन माह में लाखों श्रद्धालु काशी पहुंचते हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रशासनिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
यह भी पढ़ेंः दो अगस्त: 38 साल पहले विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में विश्वनाथन आनंद ने रचा इतिहास, बनें World Championship
