मुरादाबाद: भारत बंद नहीं, साप्ताहिक बंदी में दिखा आधा बाजार बंद
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंगलवार को शहर में साप्ताहिक बंदी में बाजार बंद रहता है। हर सप्ताह इस दिन कुछ दुकानें खुलती हैं, कुछ बंद रहती हैं। हर बार की तरह बाजार में आज भी इसी तरह की तस्वीर नजर आई। कई दुकानें खुली देखी गईं तो कुछ दुकानों में साप्ताहिक बंदी का पालन देखा गया। …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंगलवार को शहर में साप्ताहिक बंदी में बाजार बंद रहता है। हर सप्ताह इस दिन कुछ दुकानें खुलती हैं, कुछ बंद रहती हैं। हर बार की तरह बाजार में आज भी इसी तरह की तस्वीर नजर आई। कई दुकानें खुली देखी गईं तो कुछ दुकानों में साप्ताहिक बंदी का पालन देखा गया। उधर यातायात भी सुचारू रहा। इस दिन जो यातायात सामान्य स्थिति में देखा जाता रहा है, वही नजारा भारत बंद में भी पाया।
शहर के चौमुखा पुल, अमरोहा गेट, बर्तन बाजार, टाउनहाल, हरथला और बुध बाजार में सुबह से ही पुलिस का पहरा था। पुलिस की मौजूदगी में कई दुकानदारों ने दुकानों के शटर उठाए। सामान्य स्थिति नजर आई और शांति के साथ उन्होंने अपना काम किया। इसपर भारत बंदी का कोई असर नजर नहीं आया।
साप्ताहिक बंदी में आधा बाजार खुला दिखा। शहर की अंदर प्रमुख सड़कों में दिल्ली रोड, कांठ रोड, रामपुर रोड पर यातायात भी बाधित नहीं देखा गया। स्थिति सामान्य रही, पुलिस का पहरा और उसकी मौजूदगी ने यातायात को प्रभावित नहीं होने दिया।
