लखीमपुर खीरी: सो रही बुजुर्ग महिला को उठा ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत से अधखाया शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदा नगर रेंज के शीतलापुर गांव के मैनी पुरवा में घर के बरामदे में सो रही बुजुर्ग महिला को रविवार की रात तेंदुआ खींच ले गया। सुबह पास के गन्ने के खेत से महिला का अधखाया शव बरामद हुआ है। घटना से गांव में हड़कंप है। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है और पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी चल रही है।

कोतवाली सदर के शीतलापुर गांव के मैनीपुरवा निवासी सोमवती (60) पत्नी स्व रामपाल रविवार की रात बरामदे में सो रही थी। परिवार वालों ने बताया कि उनके घर के पड़ोस में गन्ने के खेत से रात करीब 2 बजे तेंदुआ निकल कर आ गया और तख्त पर सो रही सोमवती को गन्ने के खेत में खींच ले गया। महिला के चिल्लाने पर परिवार वालों की आंख खुल गई। परिजन शोर मचाते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागे। 

तब तक तेंदुआ गन्ने के खेत में जाकर गुम हो गया। शोर शराबा होने पर तमाम ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने महिला की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। वन विभाग व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सोमवार की सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत से महिला का अधखाया शव बरामद हुआ। वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है।  

शारदा नगर वन रेंज के डिप्टी रेंजर संजय आजाद टीम ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। पिंजड़ा आदि लगाकर उसे पकड़ लिया जायेगा। महिला के परिवार वालों को दस हजार रुपये नगद सहायता राशि दे दी गई है और पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा। 

संबंधित समाचार