पिछले साल के मुकालबे बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जुलाई में Retail Sales 4.8% 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 4.83 प्रतिशत बढ़कर 1,88,891 इकाई पर पहुँच गयी। पिछले साल जुलाई में देश में 1,80,185 इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे। ऑटोमोबाइल डीलर संगठनों के महासंघ (फाडा) द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों में बताया गया है कि जुलाई में दुपहिया वाहनों की बिक्री 4.35 प्रतिशत घटकर 1,02,973 इकाई रह गयी। जुलाई 2024 में देश में कुल 1,07,655 दुपहिया वाहन बिके थे। 

फाडा के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर ने जुलाई की बिक्री के आँकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में तेजी जारी रही। दुपहिया वाहनों को छोड़कर अन्य सेगमेंट में बिक्री बढ़ी है। उन्होंने बताया कि वृद्धि देश के धीरे-धीरे ईवी की ओर बढ़ने की पुष्टि करती है। अब आम ग्राहक भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं। 

सरकार की तरफ से नीतिगत स्तर पर सतत समर्थन, सस्ते ऋण और चार्जिंग सुविधा में तेज वृद्धि इस गति को आगे भी बनाये रखने में महत्वपूर्ण होगी। दुपहिया वाहनों में ईवी की बाजार हिस्सेदारी जुलाई में 7.5 प्रतिशत है। वहीं, तिपहिया श्रेणी में ईवी की बाजार हिस्सेदारी 62.1 प्रतिशत पर पहुँच गयी। 

यात्री वाहनों के मामले में ईवी की बाजार हिस्सेदारी 4.7 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहनों में 1.63 प्रतिशत रही। इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों (कार, एसयूवी और वैन) की बिक्री जुलाई में 93.21 प्रतिशत बढ़कर 15,528 इकाई पर पहुँच गयी। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 8.59 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहनों में 52.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इस साल जुलाई में इनकी बिक्री क्रमशः 69,146 इकाई और 1,244 इकाई रही। 

ये भी पढ़े :WhatsApp का नया सेफ्टी फीचर अनजान ग्रुप से जुड़ने पर करेगा अलर्ट, यूजर्स को एडमिन की भेजेगा पूरी जानकारी

संबंधित समाचार