ICC trophy के लिए काउंटडाउन शुरू, भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप में इतिहास रचने को तैयार: हरमनप्रीत कौर
मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दृढ़ संकल्प जताया है कि उनकी टीम आगामी एकदिवसीय महिला विश्व कप में आईसीसी ट्रॉफी जीतकर देश का दशकों पुराना इंतजार खत्म करेगी। भारत ने अब तक कोई विश्व खिताब नहीं जीता है, लेकिन 2017 के वनडे विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय कर चुका है। हरमनप्रीत ने विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कहा, “हम उस धारणा को तोड़ना चाहते हैं कि भारतीय महिला टीम विश्व कप नहीं जीत सकती। यह टूर्नामेंट हमारे लिए बेहद खास है। मैं अपने देश के लिए कुछ बड़ा हासिल करना चाहती हूं। जब भी मैं युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को देखती हूं, मुझे प्रेरणा मिलती है।” इस मौके पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह, पूर्व कप्तान मिताली राज, और टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स भी मौजूद थीं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज: विश्व कप की तैयारी का लिटमस टेस्ट
भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज जीतकर शानदार फॉर्म में है। विश्व कप से पहले, 14 सितंबर से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगा। हरमनप्रीत ने इस सीरीज को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती होता है। यह सीरीज हमें अपनी तैयारियों का आकलन करने का मौका देगी। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और इसके नतीजे दिख रहे हैं। यह सीरीज हमारे आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी।”
2017 की यादें: हरमनप्रीत की ऐतिहासिक पारी
हरमनप्रीत ने 2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 171 रनों की विस्फोटक पारी को याद करते हुए कहा, “वह पारी मेरे और भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बेहद खास थी। उस पारी ने मेरे करियर को नई दिशा दी। भले ही हम फाइनल हार गए, लेकिन भारत लौटने पर प्रशंसकों का प्यार और समर्थन देखकर मैं आज भी रोमांचित हो जाती हूं।”
युवराज का मंत्र: वर्तमान में रहें, जीत पर भरोसा रखें
2011 विश्व कप के हीरो युवराज सिंह ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे परिस्थितियों के अनुसार खेलें और वर्तमान में रहें। उन्होंने कहा, “यह इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है, लेकिन पहले से चैंपियन बनने का दबाव न लें। मेहनत और आत्मविश्वास के साथ हर मैच में देश के लिए जीत का भरोसा रखें।”
बदली मानसिकता, बढ़ा आत्मविश्वास
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया कि टीम की मानसिकता और तैयारी में सकारात्मक बदलाव आया है। रोड्रिग्स ने कहा, “मेरी मानसिकता और तैयारी में बहुत बदलाव आया है। अच्छी तैयारी मुझे आत्मविश्वास देती है।” वहीं, मंधाना ने कहा, “हमारी पूरी टीम इस दिशा में काम कर रही है कि मैदान के बाहर कड़ी मेहनत और मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जरूरी है।”
2017 विश्व कप: महिला क्रिकेट का टर्निंग पॉइंट
पूर्व कप्तान मिताली राज ने 2017 विश्व कप को महिला क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया। उन्होंने कहा, “2017 विश्व कप ने भारत और वैश्विक स्तर पर महिला क्रिकेट को नई पहचान दी। सोशल मीडिया और आईसीसी के प्रचार ने इसे और बड़ा बनाया।”
महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मौका
आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि 30 सितंबर से शुरू होने वाला विश्व कप महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा, “महिला क्रिकेट का विकास देश की प्रगति का प्रतीक है। यह विश्व कप इसे और आगे ले जाने का अवसर है।” भारतीय टीम इस विश्व कप में न केवल ट्रॉफी जीतने, बल्कि इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ेंः Aisa Cup 2025 से पहले एक्शन में BCCI... हार्दिक पांड्या को फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए बुलाया
