केजीएमयू गेट से मरीज को निजी अस्पताल ले गए दलाल... मरीज की हालत बिगड़ी, बंधक बनाकर वसूले रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बेटे की शिकायत पर सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ, अमृत विचार: सीतापुर से आए मरीज को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर गेट से दलाल निजी अस्पताल ले गए। वहां मरीज को बंधक बनाकर वसूली की गई। शिकायत पर परिजनों को धमकाया। बेटे की शिकायत पर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

सीतापुर रामकोट निवासी ज्ञान प्रकाश शुक्ला (55) मानसिक बीमार हैं। 11 अगस्त को उन्होंने नशीली दवाएं खा ली थी। परिवार के लोग सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, 12 अगस्त को वहां से ट्रामा सेंटर रेफर दिया गया। सेंटर के गेट पहुंचते ही मरीज के बेटे सूरज के मोबाइल पर कई बार फोन आया। फोन करने वाले ने बेहतर व सस्ते का इलाज का झांसा देकर यूनाइटेड हास्पिटल में भर्ती करा दिया। वहां कुछ घंटों में 50 हजार रुपये जमा करा लिए गए। इसके बावजूद मरीज की स्थिति गंभीर होती गई। परिजनों ने कहने पर भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया। बिल भुगतान न करने पर मरीज को बंधक बना लिया। बेटे ने शिकायत की बात कही तो सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर मरीज को अस्पताल से बाहर कर दिया। बेटे ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत की है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है मरीज के परिजन और अस्पताल संचालक के बयान दर्ज किए जाएंगे। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

बीते माह अस्पताल पर हुआ था झगड़ा

यूनाइटेड हॉस्पिटल गेट पर बीते माह मरीज शिफ्ट कराने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने अस्पताल के पार्टनर सुमित समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बजाय शांति भंग में चालान किया था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

संबंधित समाचार