16 दिन, 1300 किमी, 25 जिले... राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज से शुरू करेंगे बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा', सासाराम से करेंगे कूच
बिहार, अमृत विचारः राहुल गांधी 17 अगस्त 2025 से बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो सासाराम से शुरू होगी। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी, जिसमें राहुल गांधी 1300 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करेंगे। इस यात्रा में कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी हिस्सा लेंगे।
इंडिया ब्लॉक के तहत आयोजित इस यात्रा में तेजस्वी यादव सहित विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक विशाल सभा के साथ समाप्त होगी, जिसे कांग्रेस ने भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इस 16 दिवसीय यात्रा में राहुल गांधी बिहार के 25 जिलों, जैसे मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, सीतामढ़ी और दरभंगा आदि को कवर करेंगे।
राहुल गांधी की बिहार में 1300 किमी की यात्रा
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यात्रा का खाका पेश करते हुए बताया कि राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' 1300 किलोमीटर की होगी। यह यात्रा महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और उन क्षेत्रों में लोगों का समर्थन जुटाएगी, जहां मतदाता अधिकारों के हनन की शिकायतें सबसे ज्यादा हैं।
खेड़ा ने कहा कि यह यात्रा केवल एक मार्च नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और हाशिए पर जी रहे लोगों की आवाज को दबाने की साजिश के खिलाफ एक मजबूत विरोध है।
कांग्रेस का चुनाव आयोग पर हमला
कांग्रेस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है। पार्टी का आरोप है कि इस प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची में हेरफेर किया जा रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी की मिलीभगत है। पवन खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया हस्तक्षेप का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष और नागरिक समाज द्वारा उठाए गए मुद्दों के दबाव में ही चुनाव आयोग ने मतदाता सूची की खामियों की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु में प्लास्टिक ‘फ्लोर मैट’ फैक्ट्री में आग लगी, एक परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत
