बाराबंकी एसपी का बड़ा फेरबदल, कई चौकी प्रभारियों के बदले गए ठिकाने
बाराबंकी/गोंडा, अमृत विचार : पुलिस महकमे में सोमवार को बड़ा फेरबदल किया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने चौकी प्रभारियों समेत कई उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। माना जा रहा है कि कुर्सी थाना क्षेत्र की उमरा चौकी से उपजे विवाद के बाद लंबे समय से जमे प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा कर यह बदलाव किया गया है।
फेरबदल में नगर कोतवाली, पुलिस लाइन, स्वाट टीम और कई थानों में तैनात अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। नगर कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक रामनरेश यादव को अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया, वहीं अजय प्रकाश त्रिपाठी को पुलिस लाइन से स्वाट टीम में तैनात किया गया। चौकी प्रभारियों में बड़ा बदलाव करते हुए अशोक कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी माती (देवा), शशिकांत सिंह को चौकी प्रभारी सिविल लाइंस, राकेश तिवारी को चौकी प्रभारी अलियाबाद (दरियाबाद), प्रदीप कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सरायगोपी (सुबेहा), मुकेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी रामपुर कटरा (सफदरगंज) और संजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी जेल नगर बनाया गया है।
इसी तरह रणजीत सिंह यादव को थाना कोठी, धर्मेंद्र कुमार शुक्ल को चौकी प्रभारी जिला अस्पताल, अभिषेक राय को चौकी प्रभारी सोमैया नगर, संतोष त्रिपाठी को चौकी प्रभारी सआदतगंज (मसौली) और अभिनंदन पांडेय को चौकी प्रभारी महादेवा (रामनगर) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कई थानों के एसएसआई और चौकी प्रभारियों के भी प्रभार बदल दिए गए। चौकी प्रभारी उमरा (कुर्सी) की जिम्मेदारी अब अखिलेश प्रजापति को दी गई है। वहीं त्रिलोकपुर (मसौली) के प्रभारी संजय यादव बनाए गए हैं। फेरबदल के बाद पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि यह कदम प्रदर्शन और जिम्मेदारियों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इंस्पेक्टर गोविंद कुमार बने धानेपुर के अतिरिक्त निरीक्षक
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार की रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए पुलिस लाइन में तैनात दर्जनभर उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों और चौकियों पर तैनाती दी। वहीं इंस्पेक्टर गोविंद कुमार को धानेपुर थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।
इस फेरबदल में देहात कोतवाली और नगर कोतवाली क्षेत्र की चौकियों के प्रभारी भी बदले गए हैं। खोरहंसा चौकी (देहात कोतवाली) और सोनी गुमटी चौकी (नगर कोतवाली) के प्रभारियों को हटाकर उनकी जगह नए उपनिरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। एसपी ने जिन उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया उनमें प्रमुख रूप से कमल शंकर चतुर्वेदी (वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली देहात), वीरपाल सिंह (चौकी प्रभारी खोरहंसा), सुभाष विश्वकर्मा (चौकी प्रभारी सोनी गुमटी), अंकित कुमार सिंह (चौकी प्रभारी मिश्रौलिया), नितिन राय (चौकी प्रभारी धोबहाराय) और सुमित कुमार सिंह (चौकी प्रभारी मांगुरा बाजार) शामिल हैं।
इसके अलावा रघुवीर गौतम को वरिष्ठ उपनिरीक्षक खोडारे, बृजप्रसाद को वरिष्ठ उपनिरीक्षक करनैलगंज, शिवनाथ गुप्ता को खोडारे थाने में, सुदर्शन तिवारी को वाचक एसपी कार्यालय, अमित सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक परसपुर, प्रभुनाथ यादव को परसपुर, विनोद कुमार सिंह और अशोक कुमार जायसवाल को नवाबगंज थाने में तैनात किया गया है। पुलिस लाइन से हुए इस फेरबदल के बाद माना जा रहा है कि जिलास्तरीय कानून-व्यवस्था और चौकियों पर कामकाज को और मजबूत करने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें:-बलरामपुर पुलिस का बड़ा खुलासा : 50 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
