बलरामपुर पुलिस का बड़ा खुलासा : 50 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
बलरामपुर, अमृत विचार : जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय ठग गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो चाइनीज लोनिंग एप्स के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेज रहा था। पुलिस ने गैंग से जुड़े दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
करोड़ों रुपये क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेश भेजे : पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि अब तक वे 56 लाख से ज्यादा यूएसडीटी (करीब 50 करोड़ 67 लाख रुपये भारतीय मुद्रा) क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेश भेज चुके हैं। ठगी का पैसा ‘म्यूल अकाउंट्स’ के माध्यम से बाईनैन्स आईडी पर कन्वर्ट कर विदेशों में बैठे सरगनाओं तक पहुंचाया जाता था।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी : गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोलू कुमार,भूषण कुमार चौधरी दोनों ही बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लैपटाप, 5 मोबाइल, 7 आधार कार्ड, 2650 भारतीय करेंसी और 100 नेपाली करेंसी बरामद की है।
ऐसे जाल में फंसाते थे लोग : साइबर अपराधी Rupee Factory, Quick Loan, Credit Bee जैसे चाइनीज लोन एप्स का इस्तेमाल करते थे। एप डाउनलोड करते समय लोग अपने आधार, पैन और बैंक संबंधी जानकारी अपलोड कर देते थे। इसके बाद रिकवरी एजेंट गाली-गलौज और धमकी देकर लोन की राशि से कई गुना वसूली करते थे। ठगी से जुटी रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेज दिया जाता था।
एसपी की अपील : पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि लोग किसी भी फर्जी लोन एप से दूर रहें, अपना आधार बायोमेट्रिक लॉक रखें और अनजान एप डाउनलोड न करें। किसी भी साइबर अपराध की जानकारी तत्काल 1930 हेल्पलाइन या www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।
यह भी पढ़ें:- दिनदहाड़े शर्मनाक हरकत : छात्राओं से छेड़छाड़, बचाने आए ग्रामीण की लात-घूंसो से पिटाई- दो शोहदे चिन्हित
