मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक! बारिश और पावर फेल से बीच रास्ते में अटकी मोनोरेल: बिना एसी घंटों फंसे रहे 500 से ज्यादा यात्री
मुंबई, एजेंसी : लगातार हो रही बारिश ने मंगलवार को मुंबई की रफ्तार रोक दी। भारी बारिश के बीच बिजली आपूर्ति बाधित होने से मुंबई मोनोरेल बीच रास्ते में रुक गई। मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच यह ट्रेन अचानक ठप हो गई। करीब 500 यात्री कई घंटे तक बिना एसी और बिजली के डिब्बों में फंसे रहे। हालत बिगड़ने पर एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाद में राहत दल ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बिजली गुल होने से रुकी ट्रेन : मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बताया कि बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से ट्रेन अटक गई। फिलहाल वडाला और चेंबूर के बीच मोनोरेल सेवा जारी है। कंपनी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और जल्द ही सेवा बहाल कर दी जाएगी।
बचाव कार्य में लगी टीमें : बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर जुटी और यात्रियों को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद नगर आयुक्त ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए पूरी कोशिश की गई।
सीएम ने दिए जांच के आदेश : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मोनोरेल में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना की पूरी जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:- यात्रियों सावधान! तय सीमा से अधिक बैग पर लगेगा जुर्माना, रेलवे ने कसे नियम
