फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर बोलीं इलियाना डी 'क्रूज़, कही ये बड़ी बात  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डी'क्रूज़ का कहना है कि उनकी फिल्मों में वापसी की अभी कोई योजना नहीं है। इलियाना डी'क्रूज़ ने फ्रीडम टू फीड के एक लाइव सेशन में नेहा धूपिया से दिल से हुई बातचीत में बताया कि वह फिलहाल फिल्मों में वापसी की योजना नहीं बना रही हैं। इस समय उनका पूरा ध्यान माँ बनने और मातृत्व को जीने पर है। इलियाना ने माइकल डोलन से शादी की है और वह दो बेटों की माँ हैं।Untitled design (24)

इस जोड़े ने एक अगस्त 2023 को अपने पहले बेटे कोआ फीनिक्स डोलन का स्वागत किया था और 19 जून 2025 को अपने दूसरे बेटे कियानू राफे डोलन का।

Untitled design (25)

ह्यूस्टन, टेक्सास में रहते हुए इलियाना ने साझा किया कि अब उनकी ज़िंदगी अपने बढ़ते परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है। मातृत्व के भावनात्मक पहलू पर बात करते हुए इलियाना ने स्वीकार किया कि प्रेग्नेंसी के बाद का सफर आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें खुद पर शक हुआ और कमज़ोरी महसूस हुई।

Untitled design (26)

उन्होंने कहा,“कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं परफेक्ट माँ नहीं हूँ। मैं कई बार टूट जाती थी और सोचती थी कि क्या मैं सही कर रही हूँ। लेकिन धीरे-धीरे समझ में आया कि ऐसे महसूस करना बिल्कुल सामान्य है और ये सब मातृत्व की प्रक्रिया का हिस्सा है।"

Untitled design (28)

इलियाना ने साफ कहा कि फिलहाल उनका फिल्मों में लौटने का कोई इरादा नहीं है। इस समय वह पूरी तरह अपने दोनों बेटों को समय और प्यार देना चाहती हैं और मातृत्व की चुनौतियों और खुशियों को जीना चाहती हैं। 

ये भी पढ़े : The Bengal Files Release : क्या बिना किसी अड़चन के रिलीज होगी फिल्म, ममता सरकार से निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने की ये अपील

 

 

 

संबंधित समाचार