फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर बोलीं इलियाना डी 'क्रूज़, कही ये बड़ी बात
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डी'क्रूज़ का कहना है कि उनकी फिल्मों में वापसी की अभी कोई योजना नहीं है। इलियाना डी'क्रूज़ ने फ्रीडम टू फीड के एक लाइव सेशन में नेहा धूपिया से दिल से हुई बातचीत में बताया कि वह फिलहाल फिल्मों में वापसी की योजना नहीं बना रही हैं। इस समय उनका पूरा ध्यान माँ बनने और मातृत्व को जीने पर है। इलियाना ने माइकल डोलन से शादी की है और वह दो बेटों की माँ हैं।1.jpg)
इस जोड़े ने एक अगस्त 2023 को अपने पहले बेटे कोआ फीनिक्स डोलन का स्वागत किया था और 19 जून 2025 को अपने दूसरे बेटे कियानू राफे डोलन का।
1.jpg)
ह्यूस्टन, टेक्सास में रहते हुए इलियाना ने साझा किया कि अब उनकी ज़िंदगी अपने बढ़ते परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है। मातृत्व के भावनात्मक पहलू पर बात करते हुए इलियाना ने स्वीकार किया कि प्रेग्नेंसी के बाद का सफर आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें खुद पर शक हुआ और कमज़ोरी महसूस हुई।
1.jpg)
उन्होंने कहा,“कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं परफेक्ट माँ नहीं हूँ। मैं कई बार टूट जाती थी और सोचती थी कि क्या मैं सही कर रही हूँ। लेकिन धीरे-धीरे समझ में आया कि ऐसे महसूस करना बिल्कुल सामान्य है और ये सब मातृत्व की प्रक्रिया का हिस्सा है।"
1.jpg)
इलियाना ने साफ कहा कि फिलहाल उनका फिल्मों में लौटने का कोई इरादा नहीं है। इस समय वह पूरी तरह अपने दोनों बेटों को समय और प्यार देना चाहती हैं और मातृत्व की चुनौतियों और खुशियों को जीना चाहती हैं।
