Jharkhand encounter: चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी अमित हांसदा ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रांची, 7 सितम्बर। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में माओवादी के जोनल कमांडर अमित हांसदा मारा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। 

अमित हांसदा झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला था और माओवादी संगठन में उसकी पैठ काफी मजबूत मानी जाती थी। मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान अमित हांसदा का शव और एक एसएलआर राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए। 

इससे पहले नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग कर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें घेर लिया। कई नक्सली जंगल की घनी पहाड़ियों का सहारा लेकर भागने में सफल रहे। कोल्हान के डीआईजी नुरंजन किस्पोट्टा और चाईबासा एसपी राकेश रंजन ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुरक्षा बलों का दावा है कि इस कार्रवाई से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है और इलाके में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी। इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

यह भी पढ़ेंः सात सितंबर: दिल्ली उच्च न्यायालय में सूटकेस में रखे बम में विस्फोट

संबंधित समाचार