महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति मुर्मू समेत PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को राजघाट स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उप राष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी राजघाट स्मारक जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। 

वहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रपिता की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। स्मारक स्थल पर आयोजित एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गांधीजी के पसंदीदा भजन ''रघुप्तति राघव राजा राम'' समेत कई भक्ति गीत गाए गए। मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है, ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में प्रमुख व्यक्ति थे। 30 जनवरी, 1948 को दिल्ली में नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्श भारत के विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने के संकल्प के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा सौ गुना नमन। पूज्य बापू ने हमेशा स्वदेशी पर जोर दिया, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का एक मूलभूत स्तंभ है।" 

मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व और कर्म भारतीय पीढ़ियों को कर्तव्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "उनका व्यक्तित्व और कर्म देश के लोगों को कर्तव्य के मार्ग पर चलने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।" 30 जनवरी को भारत में महात्मा गांधी की स्मृति में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिनकी 1948 में इसी दिन हत्या कर दी गई थी।

सीएम योगी ने महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर किया आह्वान 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया। योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।'' 

उन्होंने लिखा, ''श्रद्धेय 'बापू' का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति अनन्य करुणा संपूर्ण विश्व को सदैव आलोकित करती रहेंगी।'' मुख्यमंत्री ने आह्वान किया, ''आइए, 'बापू' के आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें।'' महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जहां महात्मा गांधी के विचारों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 की शाम महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । हे राम के अंतिम शब्दों के साथ बापू गिर पड़े और पूरा देश स्तब्ध रह गया था । इसी दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो बलिदान, अहिंसा और सद्भाव की याद दिलाता है।

खरगे ने शहीद दिवस पर गांधी जी के प्रेम और अहिंसा के संदेश को याद किया 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनके सत्य, अहिंसा तथा करुणा के आदर्शों को याद किया। श्री खरगे ने साेशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में गांधीवादी मूल्यों से जुड़े एक जाने-माने भक्ति पद "वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे, पर-दुख्खे उपकार करे तोये मन अभिमान ना आणे रे" के माध्यम से महात्मा गांधी की शिक्षाओं को याद किया, जिसमें सहानुभूति और निस्वार्थ सेवा पर जोर दिया गया है। 

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि नफरत की ताकतों ने देश को बापू से अलग कर दिया, उनका मुकाबला उनके आदर्शों से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "जिस नफरत ने हमें बापू से जुदा किया, उसका तोड़ भी बापू की ही राह है। सत्य का उजाला, अहिंसा की ताक़त, और प्रेम की करुणा। बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता को नमन।

गांधीवादी विचारधारा से ही नकारात्मक, हिंसक ताकतों को हराया जा सकता है : अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए कहा कि गांधीवादी विचारधारा को सक्रिय करने से ही नकारात्मक-हिंसक ताकतों को हराया जा सकता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच "एक्स" पर एक पोस्ट में कहा "गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन!" 

इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा "गांधी जी के सत्य पर अडिग विश्वास; मानवता के स्नेह सूत्र सहिष्णुता, अहिंसा, दया, करूणा और सौहार्द के सिद्धांतोंवाली अमर गांधीवादी विचारधारा से ही उन नकारात्मक-हिंसक ताकतों को बेनक़ाब और परास्त किया जा सकता है जो अभी भी नये मुखौटे लगाकर हमारे देश और समाज के लिए घातक बनी हुई हैं।" महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा एकता और समावेशिता के उनके आदर्शों को याद किया। भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है ताकि राष्ट्र के अग्रणी नेता के जीवन और विरासत तथा शांति, न्याय एवं स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। 

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाभाव से याद करती हूं। गांधीजी का एकजुट और समावेशी भारत का दृष्टिकोण ही हमारे लोकतंत्र की आत्मा है।'' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रपिता द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत आज भी भारत की लोकतांत्रिक भावना को दिशा देने और उसे सशक्त बनाने का कार्य करते हैं। 

संबंधित समाचार