जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, एक आतंकवादी ढेर, जेसीओ घायल... ऑपरेशन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) घायल हो गये हैं। सेना ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के गुद्दर वन क्षेत्र में सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ) और पुलिस द्वारा संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया।” सेना में बताया कि ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। पिछले महीने कुलगाम में हाल के वर्षों में सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक चलाया गया, जब सुरक्षा बलों ने 12 दिनों तक अखाल के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की। यह अभियान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय आतंकवादी के मारे जाने के साथ समाप्त हुआ, जबकि सेना के दो जवान भी गोलीबारी में शहीद हुये थे। 

NIA ने आतंकी साजिश मामले में पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे मारे 

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है। 

यह भी पढ़ेंः 'अखिलेश यादव ही सिर्फ उम्मीद...', सपा ने साधा योगी सरकार पर निशाना... किया ये दावा

 

संबंधित समाचार