'अखिलेश यादव ही सिर्फ उम्मीद...', सपा ने साधा योगी सरकार पर निशाना... किया ये दावा
लखनऊ, अमृत विचारः समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर के जरिए योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस बार सपा ने अलग-अलग मुद्दों को उठाते हुए दावा किया है कि 2027 में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी और अखिलेश यादव ही जनता की एकमात्र उम्मीद हैं।
लखनऊ में सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा लगवाए गए इन पोस्टरों में योगी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा गया है। इसमें किसानों के लिए उर्वरक की कमी से लेकर छात्रों की समस्याओं तक का जिक्र किया गया है। पोस्टर में एक तरफ शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव की तस्वीरें हैं, जबकि दूसरी तरफ अखिलेश यादव की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई है।
पोस्टर के जरिए तंज
पोस्टर पर लिखा गया है: "कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का ढोंग... इनकी सियासत बस झूठ का जाल। किसान खाद के लिए तड़प रहे, छात्र सड़कों पर अपमान सह रहे। अखिलेश हैं एकमात्र उम्मीद, साल 2027 में PDA सरकार लाएंगे, हर हाल में बदलाव लाएंगे।"
हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में खुलासा किया था कि उनकी गाड़ियों पर आठ लाख रुपये का चालान किया गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह चालान सरकार की ओर से भेजा गया है, जिसे उन्होंने बिना देखे ही स्वीकार कर लिया है। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि चालान प्रणाली बीजेपी के नियंत्रण में है। इस मुद्दे ने प्रदेश की सियासत को और भी गर्मा दिया है।
इसी को आधार बनाते हुए सपा ने यह पोस्टर अभियान चलाया है, जिसमें चालान के मुद्दे के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर युद्ध कोई नई बात नहीं है। सपा और बीजेपी दोनों ही समय-समय पर पोस्टरों के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Swiggy Zomato Fee Hike: अब ऑनलाइन खाना मंगाना होगा महंगा... डिलीवरी पर लगेगी 18% GST, कंपनियां ग्राहकों पर डाला बोझ
