Nepal Gen Z Protest: Gen Z ने पूर्व PM और उनकी पत्नी को खूब पीटा, खून से लथपथ था चेहरा; वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ाकर पीटा
काठमांडूः नेपाल में मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को लगातार दूसरे दिन हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। राजधानी काठमांडू सहित देश के कई हिस्सों में Gen Z के नेतृत्व में उग्र भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी, विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा पर हमला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की, जिससे पूरे देश में अराजकता का माहौल बन गया।
काठमांडू के बुदानिलकांठा में स्थित देउबा के आवास पर भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया। जब तक सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक उनके घर में तोड़फोड़ हो चुकी थी। हमले में पूर्व प्रधानमंत्री के चेहरे से खून बह रहा था। गुस्साए युवाओं ने नेताओं के घरों, मंत्रियों के आवासों, सरकारी भवनों, पार्टी कार्यालयों और यहां तक कि पुलिस थानों को भी निशाना बनाया।
'केपी चोर, देश छोड़ो' का नारा
प्रदर्शनकारियों ने "केपी चोर, देश छोड़ो" और "भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करो" जैसे नारे लगाए। काठमांडू की सड़कों पर युद्ध जैसा दृश्य था, जहां युवा और महिलाएं छोटे-छोटे समूहों में पुलिस से भिड़ते नजर आए। प्रदर्शनकारी "सोशल मीडिया पर पाबंदी हटाओ, भ्रष्टाचार बंद करो" जैसे नारे लगा रहे थे।
वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ाया
नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल पर भी Gen Z प्रदर्शनकारियों ने किया हमला। काठमांडू की सड़कों पर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और एक युवा प्रदर्शनकारी ने उछलकर उन्हें लात मारी, जिससे वह दीवार से टकराकर गिर पड़े। दरअसल, सरकार ने शुक्रवार को फेसबुक, यूट्यूब और एक्स सहित 26 अपंजीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले ने 3 करोड़ की आबादी वाले इस हिमालयी देश में युवाओं के गुस्से को भड़का दिया, जिसके बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए।
यह भी पढ़ेंः 10 सितंबर: विमान अपहरण की सनसनीखेज घटना का गवाह
