Big Action... सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म के चलते टीम से हुई छुट्टी, ये भारतीय खिलाड़ी बना कप्तान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय अपने करियर के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। भले ही उनकी अगुवाई में भारत ने एशिया कप 2025 में खिताब अपने नाम किया हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला पूरी तरह शांत रहा। अब उनकी फॉर्म में कमी का असर घरेलू क्रिकेट में भी नजर आया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए जो टीम घोषित की है, उसमें सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया गया है।

सूर्यकुमार को नहीं मिली जगह

रणजी ट्रॉफी का नया सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 42 बार की चैंपियन मुंबई अपना पहला मुकाबला जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेगी। शुक्रवार, 10 अक्टूबर को MCA ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इसमें सूर्यकुमार यादव का नाम गायब था।  

सूत्रों की मानें तो सूर्या की खराब फॉर्म इस फैसले का प्रमुख कारण हो सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आराम देने का निर्णय लिया गया है, जो 20 अक्टूबर के बाद शुरू होगा। हालांकि, कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सूर्या को रणजी मैच खेलकर अपनी लय हासिल करने का मौका लेना चाहिए था।  

शार्दुल ठाकुर को मिली कप्तानी

मुंबई की टीम में कप्तानी को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पिछले सीजन में कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे ने इस बार नेतृत्व की जिम्मेदारी छोड़ दी है। उनकी जगह MCA ने शार्दुल ठाकुर को नया कप्तान नियुक्त किया है। रहाणे हालांकि टीम का हिस्सा रहेंगे और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।  

टीम में शिवम दुबे का नाम भी शामिल है, जो हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भी चुने गए हैं।  

मुंबई की टीम (पहला मैच)

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, सरफराज खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियां, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, हार्दिक टमोरे (विकेटकीपर), इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डा।

 

संबंधित समाचार