कानपुर शहर को 15 वर्षों तक संसाधन उपलब्ध कराने वाली सिटी बसें बंद, संचालन से जुड़े अधिकारियों की छुट्टी...मुख्य गेट पर ताला
कानपुर, अमृत विचार। शहरवासियों के लिए बीते 15 वर्षों तक संसाधन मुहैया करा रही सीएनजी सिटी बसों का काम खत्म हो गया। अब सभी सीएनजी चालित सिटी बसों को फजलगंज सिटी बस डिपो में डंप कर दिया गया है और संचालन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की हमेशा के लिए छुट्टी कर दी गयी है।
फजलगंज स्थित सीएनजी सिटी बस डिपो के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है और एक नोटिस चस्पा कर दी गई है जिसमें ये कहा गया है कि सीएनजी चालित सिटी बसों का संचालन बंद किया जा रहा क्योंकि इनकी उम्र पूरी हो चुकी है और इनका परमिट, आरसी अवैध हो चुकी हैं। ऐसे में इन्हें रुट पर नहीं चलाया जा सकता है। संचालन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को हटा दिया गया है।
कुछ तकनीशियन एवं चालक डिपो के बाहर रुके हैं ऐसे वर्कशाप के तकनीशियन एवं सिटी बस चालकों का कहना है कि अचानक बसों का संचालन रोक दिया गया। कम से कम दो माह का वेतन कंपनी को देना चाहिए क्योंकि इस दीपावली तो छोड़ दीजिए, परिवार कैसे चलेगा।
शहर को प्रदूषण मुक्त करने आई थी बसें
दो दशक पूर्व तत्कालीन डॉ. मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार देश के आठ महानगरों में सर्वे कराकर प्रदूषण का लेबिल देखा था, कानपुर के संबंध में सर्वे टीम ने रिपोर्ट दिया था कि दिल्ली के बाद यहां प्रदूषण का लेबिल इतना खतरनाक है कि इसपर काबू पाना आवश्यक है।
ऐसे में केंद्र सरकार ने जेएनएनयूआरएम योजना के तहत कानपुर को 270 सीएनजी चालित सिटी बसें सौंपी थी। इनमें 20 लो फ्लोर खूबसूरत बसों में 10 एसी, 10 नान एसी बसें थीं लेकिन ये बसें शहर को ज्यादा दिनों तक सेवा नहीं दे सकीं क्योंकि जैसे जैसे बिगड़ती गईं, ये बसें डंप होती गई।
कोई नियम नहीं है, सब बंद हो गया
सीएनजी सिटी बसों के संचालन के लिए कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना की गई थी, सरकार अभी कोई नई बसें दे नहीं रही हैं। पुरानी बसें अब चल नहीं सकती हैं। सिटी बसों का उम्र पूरी हो चुकी है, ऐसे में कोई कुछ नहीं कर सकता।केके अग्रवाल, निदेशक, कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड
