पाकिस्तान की राजधानी पेशावर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, दिवाली के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अधिकारियों ने सोमवार को हिंदू त्योहार दिवाली के मद्देनजर प्रांतीय राजधानी पेशावर और इसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय राजधानी के प्रमुख स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि विशेष टीम को 24 घंटे गश्त और निगरानी का काम सौंपा गया है। 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और हिंदू समुदाय को बिना किसी भय या व्यवधान के दिवाली मनाने के लिए जिला प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं और हिंदू समुदाय के लोग मंदिरों और घरों को रोशनी, फूलों और पारंपरिक वस्तुओं से सजा रहे हैं।

शहरभर के विभिन्न मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं, अनुष्ठान और सामुदायिक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि आसपास के जिलों में भी कड़ी सुरक्षा कर दी गई है और कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पेशावर के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर चौकियां स्थापित की गई हैं।

देश में नंबर वन बना यूपी... चीन में World Skills Competition-2026 में दिखाएगा अपना जलवा

संबंधित समाचार