काकोरी में दबंगों की मनमानी, परिवार का किया जीना मुहाल, पुराने एफआईआर को वापस करने का बना रहे दबाव 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ/काकोरी, अमृत विचार: पारा इलाके में दबंगों के अत्याचार से सुख-शांति भंग हो गई है और एक परिवार सदमे में जी रहा है। डर के कारण परिवार के सदस्य घर से निकलना बंद कर चुके हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि 20 सितंबर को छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनके परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ था और तब से उन्हें धमकियां दी जा रही हैं ताकि वे पुरानी एफआईआर वापस लें।

सूर्यनगर, पारा निवासी दीपक सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को उनके भाई अपने परिवार के साथ जा रहे थे, तभी रास्ते में कुलदीप यादव व बब्बन यादव ने लगभग 15-20 साथी लेकर उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद 21 सितंबर को पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें कुल 16 नामजद आरोपियों का उल्लेख था। प्रारम्भिक कार्रवाई में छह आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

दिपक का कहना है कि शेष आरोपियों द्वारा लगातार फोन और व्यक्तिगत रूप से दबाव बनाया जा रहा है—वे कहते हैं कि यदि एफआईआर वापस नहीं ली गई तो उन्हें गोली मार दी जाएगी, घर उजाड़ दिया जाएगा और इलाके में रहने नहीं दिया जाएगा। पीड़ित ने शिवा ठाकुर, अंकित सिंह, शुभम सिंह, मोहित जोशी, विशाल चौरसिया और आदित्य तिवारी के खिलाफ तहरीर दी है।

इंस्पेक्टर ने पुष्टि की कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है और मामले की पुन: जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार