Hockey Tournament: पांच जनवरी से होगा सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट, इन टीमों में होगा जबरदस्त मुकाबला
लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू सोसाइटी की देखरेख में द्वितीय विजय मित्रा मेमोरियल सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 5 जनवरी से किया जाएगा। चार दिवसीय इस चैंपियनशिप के मुकाबले चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा, जिसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें गांधी क्लब-बाराबंकी, विजय मित्रा द्विवेदी एकादश, जमन लाल शर्मा एकादश, केडी सिंह बाबू एकादश, रविंद्र पाल एकादश और मो. शाहिद एकादश की टीमें शामिल हैं।
ओलंपियन सैयद अली ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य सब जूनियर खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल में खेलने का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी टीमों को मैच शेड्यूल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः Football Tournament: ध्रुव के निर्णायक गोल से लखनऊ एकादश बना चैंपियन, बहराइच को 2-1 से हराया
