SIR का समर्थन कर ममता बनर्जी पर भड़के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, बंगाल को बताया फर्जी मतदाताओं का गढ़

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: एसआईआर के विरोध में संविधान की पुस्तक लेकर सड़क पर उतरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार किया है और कहा है कि पश्चिम बंगाल फर्जी मतदाताओं का गढ़ है। बंगाल में जितनी गड़बड़ी होती है उतनी शायद ही देश के किसी  अन्य प्रांत में होती है। एसआईआर का समर्थन करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि बंगाल में बहुत से मतदाता ऐसे हैं जिनका ताल्लुक बांग्लादेश से है, इसलिए एसआईआर होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एसआईआर के विरोध को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि ममता विरोध करें लेकिन यह होने वाला है, यह होगा। उन्होने कहा कि मेरे गांव में ही 100 लोग ऐसे जो यहां भी मतदाता हैं और दिल्ली में भी मतदाता हैं। पंचायत चुनाव में वह किराया देकर बुलाए जाते हैं।‌ यह कोई इश्यू नहीं है लेकिन एसआईआर से कई करोड़ मतदाता घटेंगे।

बिहार में मतदाता भाजपा के साथ, बनेगी एनडीए सरकार

बिहार चुनाव में प्रचार कर वापस लौटे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि बिहार में भाजपा और एनडीए गठबंधन की एक तरफ जीत होगी। उन्होंने कहा कि बिहार का मतदाता भाजपा और नीतीश के साथ है। पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सेल्फ गोल कर रहे हैं और इसका कोई असर मतदाताओं पर होने वाला नहीं है।

ये भी पढ़े : 

Kartik Purnima 2025: महराजगंज में श्रद्धा का सैलाब, छोटी गंडक के पवित्र जल में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को किया नमस्कार 

 

संबंधित समाचार