बरेली : सिटी स्टेशन रोड का होगा कायाकल्प, गड्ढों से मिलेगी निजात
सिटी स्टेशन रोड का टेंडर निकला, नगर निगम देगा पांच करोड़
बरेली, अमृत विचार: सिटी स्टेशन रोड की दशा जल्द सुधरेगी है। इस सड़क के नवीनीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को पांच करोड़ देगा। इस बार डामर की जगह सीसी रोड बनाई जाएगी, ताकि बारिश में जलभराव होने पर बार-बार सड़क के उखड़ने की समस्या से निजात मिल सके।
दरअसल, चौपुला पुल से किला की ओर जाने वाले मार्ग के एक ओर रेलवे का परिसर है। इस तरफ नाला नहीं बनने से बारिश के सीजन में जलभराव होता है। पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले रेलवे से एनओसी नहीं मिलने पर जलनिकासी के इंतजाम किए बिना ही सड़क का निर्माण करा दिया था। इसकी वजह से सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही थी। बारिश में सड़क दुरुस्त रखना पीडब्ल्यूडी के लिए चुनौती थी। पैचवर्क नहीं टिकने से न केवल लोगों को आवागमन में परेशानी होती, बल्कि गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचता है। दो महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने डामर की जगह सीसी रोड बनाने का फैसला लिया और 1200 मीटर सड़क के लिए पांच करोड़ का एस्टीमेट बनाकर नगर निगम को भेजा। इसमें चौपुला पुल से किला तक सिटी स्टेशन की तरफ वाली रोड को पूरा सीसी किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ आधी सड़क पहले से सीसी है। सड़क को सीसी करने के साथ ही जलनिकासी का इंतजाम भी रोड की दूसरी तरफ किया जाएगा ताकि जलभराव जैसी समस्या से लोगों को न जूझना पड़े। एक्सईएन प्रांतीय खंड भगत सिंह के अनुसार नगर निगम को एस्टीमेट भेजा था, जिसकी मंजूरी मिल गई है। शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू किया जाएगा।
