बरेली : चकबंदी पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांगे थे 15 हजार
एंटी करप्शन की टीम ने कार्यालय से दबोचा, आरोपी को आज भेजा जाएगा जेल
बरेली, अमृत विचार। जमीन की दाखिल खारिज करने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे चकबंदी अधिकारी कार्यालय फरीदपुर में तैनात पेशकार मुरादाबाद के ग्राम रूपपुर टंडौला निवासी रजत चौधरी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने बताया कि फरीदपुर तहसील के ग्राम पदारथपुर निवासी मोहम्मद आदिल ने शिकायत की थी। आरोप था कि उन्हें दान में मिली हुई जमीन का दाखिल खारिज कराना था। वह फरीदपुर चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक (पेशकार) रजत चौधरी से मिले सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी वह उनसे 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करते रहे। वह कार्यालय का चक्कर काटते-काटते थक गए मगर वह बिना रिश्वत के रकम लिए काम करने को तैयार नहीं हुए। इससे परेशान होकर वह एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की। टीम ने शिकायत की जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद टीम तैयार कर जाल बिछाया गया। तय समयनुसार गुरुवार की दोपहर करीब सवा एक बजे पीड़ित 15 हजार रुपये लेकर पेशकार रजत चौधरी को उनके कार्यालय में देने गया। जैसे ही उसने रुपये दिए पहले से जाल बिछा कर बैठी टीम ने फौरन गिरफ्तार कर लिया टीम आरोपी को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली लेकर आई। जहां पर इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
