ऑपरेशन कनविक्शन के तहत बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: हत्या के आरोपियों को उम्रकैद, सभी पर भारी भरकम जुर्माना
बलरामपुर, अमृत विचार। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के एक मामले में 9 अभियुक्तों को आजीवन कारावास और प्रत्येक पर ₹15,000 का अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
मामला थाना गैसड़ी क्षेत्र का है, जहां 22 जून 2013 को बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इस घटना में वासुदेव, दुर्गेश, कबूतरी, सुनीता, अनीता, लहिराम, सेवरी देवी, अशोक कुमार और भानमती को आरोपी बनाया गया था।
मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मनोज यादव ने की थी। प्रभावी पैरवी अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नवीन कुमार तिवारी, मॉनिटरिंग सेल प्रभारी बृजानंद सिंह तथा थाना गैसड़ी प्रभारी दुर्विजय सिंह की टीम ने की। एएसजे बलरामपुर न्यायालय ने अभियुक्तों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह निर्णय बलरामपुर पुलिस की सतर्कता और न्याय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
ये भी पढ़े :
UP : भदोही में बनेगा 108 फीट का शिवलिंग मंदिर, ताम्र धातु से होगा निर्माण; सतह से 45 फीट नीचे बनाया जा रहा गर्भगृह
