UP News: चौराहे से 100 मीटर दूर सवारी उतारे और बैठाएं, मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात की बैठक में दिए निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार: चौराहों पर अनाधिकृत रूप से टेंपो/टैक्सी पार्क न होने दें व चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर ही सवारियां वाहनों से उतारी और बैठाई जाएं, इससे जाम से निजात मिलेगी। ये निर्देश शुक्रवार को मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात व्यवस्था की बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अधिकारियों को दिए।
बैठक कर आयोजन लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में किया गया। इसमें मंडलायुक्त ने आरटीओ को निर्देशित किया कि विद्यालयों में पंजीकृत वाहनों की 100 फीसदी फिटनेस होनी चाहिए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी व्हीकल में फायर सेफ्टी उपकरण को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाए। जरूरत के अनुसार ब्लैकटॉप बढ़ाएं। डिवाइडर बनाने का कार्य प्राथमिकता पर करें। पुलिस पेट्रोलिंग हॉटस्पॉट वाले एरिया में नियमित रूप से हो। गुड सेमेरिटन योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि , सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करने वालों को बुलाकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सम्मानित करें। हाईवे के किनारे वाले प्राइवेट ट्रामा सेंटर को सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के कैशलेस उपचार के लिए सूचीबद्ध कराया जाए। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार, अपर जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, पीडब्लूडी अधिकारी, एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट, आरटीओ व पुलिस विभाग के अधिकारी रहे।
