कैफे की आड़ में दोबारा शुरू हुआ हुक्का बार, संचालक गिरफ्तार... चिलम, फ्लेवर्ड तंबाकू समेत कई सामान बरामद
लखनऊ, अमृत विचार: आईआईएम रोड स्थित ‘द डार्क हाउस कैफे’ में दोबारा हुक्का बार संचालित होने की सूचना पर मड़ियांव पुलिस ने गुरुवार शाम छापा मारा। मौके से संचालक को गिरफ्तार करते हुए आठ हुक्का, 16 चिलम, पाइप, फ्लेवर्ड तंबाकू, चारकोल समेत अन्य सामान बरामद किया गया। उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि रामाकुंज लॉन के पास स्थित कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था। पुलिस टीम पहुंचते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने हुक्का पीते हुए किशोर समेत 14 लोगों को पकड़ा और संचालक विवेक सिंह निवासी खैराबाद, सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र वालों को तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है, लेकिन कैफे में इस नियम की अनदेखी की जा रही थी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि संचालक छात्रों को लाइसेंस का झांसा देकर कैफे में बुलाता था, यहां तक कि कई छात्र स्कूल ड्रेस में आते थे।
27 फरवरी को भी हुई थी रेड
27 फरवरी को भी पुलिस ने इसी कैफे में छापा मारकर संचालक आशीष सिंह व दो कर्मचारियों प्रियांशु वर्मा और आदर्श वर्मा को गिरफ्तार किया था। उस समय भी आठ लोग हुक्का पीते पकड़े गए थे।
