सरपंच संवाद एप के लीडरबोर्ड पर असकरनपुर को देश में दूसरा स्थान, उत्कृष्ट कार्य के लिए मिल चुका है मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बीकापुर/अयोध्या, अमृत विचार: सरपंच संवाद एप के लीडरबोर्ड में बीकापुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत असकरनपुर, अयोध्या को देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पहले भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यहां की ग्राम प्रधान आशा देवी को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार भी मिल चुका है।

ग्राम प्रधान ने डिजिटल विलेज़ बनाने के लिए गांव में फ्री वाई फ़ाई की स्थापना की। पंचायत भवन पर वातानुकूलित डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। पंचायत भवन को सौर ऊर्जा से भी संचालित करने की योजना है। पंचायत भवन परिसर में ग्राम प्रधान द्वारा खास लुक में बनवाए गए स्विमिंग पूल में आसपास की ग्राम पंचायतों के बच्चे भी स्नान करते हैं। स्वच्छ ग्राम सचिवालय, जन सेवा केंद्र, एकीकृत कूड़ा प्रबंधन केंद्र, ग्रामीणों के बैठने के लिए खूबसूरत पंचायत मंडपम, हरा भरा पार्क, साफ सुथरा खेल का मैदान जिसे फिटनेस पार्क बनाया गया। इसके अलावा अमृत सरोवर, एक हेक्टेयर जमीन में आयुष वाटिका, बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी, फ्री वाई फ़ाई के हॉट स्पॉट सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में अलग पहचान दिला रहे है। ग्राम प्रधान आशा देवी ने बताया कि असकरनपुर ग्राम पंचायत को वर्ष 2024 में आईएसओ का प्रणाम पत्र भी मिल चुका है।

संबंधित समाचार