UP News: मरीजों के लिए कल से खुल जाएगा बलरामपुर अस्पताल का मुख्य द्वार, निर्माण होने के चलते किया गया था बंद 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

शनिवार को प्रशासनिक अफसरों ने यातायात व्यवस्था संभाली

लखनऊ, अमृत विचार : बलरामपुर चिकित्सालय का मुख्य द्वार सोमवार से मरीजों-तीमारदारों के लिए खोल दिया जाएगा। शनिवार को निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. कविता आर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने ओपीडी के समय करीब डेढ़ घंटे तक द्वार के पास मुस्तैद रहकर यातायात का संचालन कराया। जिससे लोगों को जाम से राहत मिली।

निदेशक डॉ. कविता आर्या ने बताया मुख्य द्वार पर इन दिनों कैटल ट्रैप का नवीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह कार्य मरीजों एवं आगंतुकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक था, क्योंकि पूर्ववर्ती कैटल ट्रैप अत्यंत जर्जर हो चुका था, जिससे चोट लगने या दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। निर्माण कार्य के चलते मुख्य मार्ग को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, ताकि कार्य सुरक्षित रूप से पूर्ण हो सके। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सोमवार से इसे दोबारा खोल दिया जाएगा।

संबंधित समाचार