Banda encounter : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को तड़के हुई मुठभेड़ के पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गत दो सितंबर को गौरी कला गांव निवासी शिव शंकर पाल के 20 वर्षीय पुत्र का अपहरण गांव में आयोजित मेले से कर लिया गया था।

इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर युवक को मुक्त कराते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन इस वारदात का मुख्य आरोपी वाहुण्डरी गांव निवासी एवं 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश भानु उर्फ भानु प्रताप फरार था। उन्होंने बताया कि आज तड़के मिली सूचना पर पुलिस जसपुरा कस्बे से दो किलोमीटर दूर झंझरी पुरवा गांव मार्ग पर पहुंची। 

जहां मौजूद आरोपी को पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन पुलिस से घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी, जो भानु के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने अवैध तमंचा , जिंदा और खाली कारतूसों और 530 रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बांदा व हमीरपुर जिलों में अपहरण, लूट आदि जघन्य अपराधों के 10 मुकदमे पंजीकृत है और इसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 

संबंधित समाचार