UP News: NDA प्रचार के केंद्र बने ‘बुलडोजर बाबा’... बिहार में 10 दिन में मुख्यमंत्री योगी ने की 30 सभाएं और एक रोड शो

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए के बेहद लोकप्रिय और सर्वाधिक मांग वाले स्टार प्रचारक साबित हुए हैं। उन्होंने सिर्फ 10 दिनों में 30 रैलियां और एक रोड शो कर भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम और राष्ट्रीय लोकमोर्चा के 43 प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे।

योगी आदित्यनाथ ने बिहार में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत 16 अक्टूबर को की थी। पहले ही दिन से उनका प्रचार अभियान चर्चा का विषय बन गया। दरभंगा में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में भव्य रोड शो निकाला, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। जनसभाओं में जगह-जगह लोग छतों, दीवारों और पेड़ों पर चढ़कर ‘बुलडोजर बाबा’ की झलक पाने को बेताब दिखे। बिहार की धरती पर योगी का करिश्मा इस कदर दिखा कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उनका नाम जपते नजर आए।

सुशासन बनाम जंगलराज का संदेश

अपनी हर सभा में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की जीरो टॉलरेंस नीति और सुशासन मॉडल को उदाहरण बनाकर पेश किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हुई है, जबकि विपक्ष ने बिहार को वर्षों तक जंगलराज, अपराध और भ्रष्टाचार में झोंके रखा। योगी ने मंच से लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव पर भरोसा करें। उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत ही बिहार को आगे बढ़ाने की गारंटी है।

संबंधित समाचार