Lucknow News: मेले में कीर्तन बंद कराने को लेकर दबंगों ने मचाया हंगामा... स्टेज पर चढ़कर तोड़ी कुर्सियां, आयोजकों को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कमेटी अध्यक्ष की तहरीर पर सैरपुर थाने में तीन नामजद व 15 अज्ञात पर रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार: सैरपुर थाना क्षेत्र में चल रहे झन्नाबाबा मेले में देर रात एक संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने करीब डेढ़ दर्जन साथियों संग मेले में चल रहे कीर्तन बंद कराने के लिए जमकर हंगामा किया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में स्टेज पर पहुंचकर कुर्सियां तोड़ दी। विरोध करने पर आयोजकों को पीटते हुए फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी। मेले में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लोगों आरोपियों को वहां से हटाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने तीन नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्राम धतिंगरा स्थित झन्नाबाबा देव स्थान पर 5 नवंबर को मेले का आयोजन चल रहा था। मेले में कीर्तन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी वहीं पर ड्यूटी पर थे। मेला आयोजकों समाधानपुर गांव निवासी मान सिंह यादव, राजबहादुर, शिवबरन, पुतान सिंह, कुलदीप, प्रमोद का आरोप है कि रात करीब 12:45 बजे लाखन पासी आर्मी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि पासी, राहुल पासी व आकाश पासी करीब 15 साथियों के साथ मेले में पहुंचे। आरोपियों ने कमेटी व आयोजक को गालियां देते हुए कीर्तन को बंद करवाने लगे। कीर्तन में मौजूद लोगों के विरोध करने पर उनसे मारपीट की गई। जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई।

बीच बचाव करने पर आरोपियों ने मेला कमेटी अध्यक्ष मान सिंह यादव व अन्य लोगों पर हमला कर दिया। स्टेज पंडाल व कुर्सियों को भी तोड़ा दिया। आरोप है कि आरोपियों ने एससीएसटी के मामले में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। धमकाते हुए कहा कि भविष्य में मेले का आयोजन लाखन पासी आर्मी संगठन के अध्यक्ष सूरज पासी की अनुमति के बिना नहीं होगा। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आरोपियों को हटाया। एसओ सैरपुर मनोज कोरी ने बताया कि लाखन पासी आर्मी संगठन के लोग बिना पुलिस को बताए माइक बंद कराने गए थे। इसी को लेकर विवाद हुआ था। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार