UP News: सात शहरों में 850 किमी विकसित होगा मेट्रो नेटवर्क... ये है योगी सरकार का पूरा प्लान
लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार के विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार साल 2047 तक सात शहरों में लगभग 850 किमी मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जाना है। इसमें लखनऊ, कानपुर व आगरा में ही 350 किमी से अधिक नेटवर्क का विस्तार किए जाने का लक्ष्य है।
राज्य सरकार के इस विजन का प्रेजेंटेशन गुरुग्राम (हरियाणा) में चल रहे अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो के समापन पर रविवार किया गया। बताया गया कि अंतिम दिन गैर-किराया राजस्व के लिए रणनीति विषयक सत्र हुआ।
मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक यात्रा देने के साथ स्टेशनों को व्यावसायिक और सामाजिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही गई। आई-मेट्रो की ओर से जारी की परफॉर्मेंस इंडेक्स (केपीआई) में मेट्रो ने टियर-2 शहरों की अन्य मेट्रो प्रणालियों की तुलना में शानदार प्रदर्शन किया है।
