गोंडा में करंट लगने से युवक की मौत: बेकरी में काम करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरीपुर रामनाथ स्थित गोपी बेकर्स पर काम कर रहे एक युवक की विद्युत स्पर्शघात से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

सीतापुर के थाना कलामपुर क्षेत्र के ग्राम कुरौली निवासी सुभाष कुमार (22 वर्ष) पुत्र रमेश चंद्र अपने छोटे भाई अरुण कुमार के साथ गोपी बेकर्स में मजदूरी करता था। सोमवार दोपहर बाद सुभाष मोबाइल पर बात करते हुए बेकर्स की छत पर गया, जहां ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही छोटा भाई अरुण कुमार ने परिजनों को सूचना दी। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसकी एक वर्ष की छोटी बच्ची महक है। परिजनों के अनुसार, मृतक के पिता रमेश चंद्र के तीन बच्चे थे जिनमें सुभाष बड़ा लड़का था अरुण (18 वर्ष) और बेटी कोमल (15 वर्ष) है।

परिवार के पास मात्र दो बीघा जमीन है और पिता-पुत्र मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने पर तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़े : 
जनता दर्शन: लोगों से मुलाकात कर सीएम योगी ने सुनीं समस्याएं, बोले- धन की कमी से नहीं रुकेगा बीमारियों का उपचार 

संबंधित समाचार