बदायूं : चोरी की 10 बाइकों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, एक निकला नाबालिग
दातागंज, अमृत विचार। दातागंज पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक किशोर है। उनके पास से चोरी की 10 बाइकें, एक मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस बाइकों के मालिकों की जानकारी कर रही है।
सोमवार को नवागत प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, सिपाही सन्ना चौधरी, विश्वजीत, गौरव नागर, दीपक कुमार, पंकज कुमार के साथ कस्बा दातागंज के बरेली तिराहे पर गश्त और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर ने सूचना दी कि वाहनों को चोरी करने वाले चार लोग चोरी की बाइकें बेचने के लिए जा रहे हैं। जो तिराहे पर कुछ ही देर में गुजरने वाले हैं। सही से चेकिंग करने पर उन्हें पकड़ा जा सकता है।
पुलिस ने तिराहे से गुजरे हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव रासा नगरिया निवासी सूरज पुत्र देवेंद्र, अमन पुत्र भईया लाल, दातागंज कस्बा के मोहल्ला बड़ा परा निवासी धारा पुत्र धीरपाल और एक किशोर को पकड़ा लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों से 10 बाइकें चोरी की हैं। दातागंज कोतवाली में बाइक यूपी 25 बीसी 9243, यूपी 25 बीवी 7134, यूपी 24 एडब्ल्यू 7491 की चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। बाकी बाइक चोरी के मामले अलग-अलग थानों में चल रहे हैं। किशोर पर साल 2023 में भी चोरी का एक मामला दर्ज हो चुका है। प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइकें बेचने के लिए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है।
