दिल्ली ब्लास्ट: चश्मदीदों की खौफनाक दास्तान– "कान रह गए सुन्न... जलते इंसान दौड़ रहे थे, सड़क पर बिखरे थे अंग!"

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दिल्लीः दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने सोमवार शाम एक कार में हुआ भीषण धमाका पूरे इलाके को दहला गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पास खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी आग की लपटों में घिर गईं। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 से ज्यादा घायल हैं। पूरी राजधानी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, और एनसीआर के सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मरने वालों की तादाद बढ़ने का डर

धमाका ठीक शाम 6:52 बजे हुआ – वो वक्त जब मेट्रो स्टेशन और लाल किला क्षेत्र में भारी भीड़ जमा होती है। यही वजह है कि आतंकी साजिश का शक गहरा रहा है। पुलिस को पहली सूचना 6:55 बजे मिली। जब दमकल और पुलिस टीमें पहुंचीं, तो चारों तरफ सिर्फ आग और धुआं नजर आ रहा था। घायलों को फौरन एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों का कहना है कि कई घायलों की हालत नाजुक है, लिहाजा मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

MUSKAN DIXIT (4)

चश्मदीदों की जुबानी – वो खौफनाक पल

वहां मौजूद लोगों की आंखों में अभी भी दहशत साफ झलकती है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने जो कुछ देखा, वो दिल दहला देने वाला है:

- राजभर पांडे (स्थानीय निवासी): "घर में अचानक जोरदार धड़ाका हुआ, सारी खिड़कियां कांप उठीं। बाहर निकला तो आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखीं।"

- एक युवक (नाम गोपनीय): "सड़क पर किसी का फेफड़ा, किसी का कटा हाथ पड़ा था। मैं स्तब्ध रह गया। इसे बयान करना नामुमकिन है।"

- स्थानीय दुकानदार: "कुर्सी पर बैठा था, तभी ऐसा धमाका हुआ जैसे जिंदगी में कभी न सुनी हो। तीन बार गिर पड़ा। लगा धरती फट गई। मौत के मुंह से लौटकर आया हूं।"

- एक अन्य गवाह: "दूर तक गूंज सुनाई दी। दुकानों के शीशे चटक गए, गाड़ियां के परखच्चे उड़ गए। लोग चीखते-चिल्लाते भाग रहे थे। घर से लपटें देखकर दौड़ा चला आया।"

MUSKAN DIXIT (5)

तत्काल एक्शन और हाई लेवल मीटिंग

- चांदनी चौक मार्केट को फौरन बंद कराया गया।
- एनआईए की टीम मौके पर जांच में जुटी।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की; शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से अपडेट लिया।
- पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया – पूछताछ जारी।

दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, लेकिन जांच की रफ्तार तेज है। क्या ये आतंकी हमला था? आने वाले घंटे सच उजागर करेंगे!

संबंधित समाचार