Ayodhya News: राम मंदिर के ध्वजारोहण के साथ ही घर पर लहराए भगवा ध्वज, सेवा समिति करेगा ध्वजा का नि:शुल्क वितरण
अयोध्या, अमृत विचार: राम मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान अयोध्या के हर घर व मंदिरों पर भी भगवा ध्वज लगाया जाएगा। इसकी अपील संत महंत भी अयोध्यावासियों से कर रहे है। इसी के तहत श्री राम लला अयोध्या जी सेवा समिति से झंडा वितरण का कार्यक्रम भी 24 नवंबर को की जाएगी। मणिराम दास छावनी पर पत्रकार वार्ता के दौरान इस कार्यक्रम की जानकारी समिति के अध्यक्ष आचार्य डॉ. राजानंद शास्त्री ने कहा की यह अवसर सभी सनातनियों को गौरवांवित करने वाला है कि भव्य श्रीराममंदिर निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है। जिसका संदेश हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से आगामी 25 नवंबर को धर्म ध्वजा लहराकर संपूर्ण विश्व में श्रीराममंदिर कार्य के पूर्णता का संदेश प्रवाहित करेंगे।
देशवासियों से अपील की कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वजा लहराकर अयोध्या से यह संदेश दें कि अब राममंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है और राममंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा लहराई गई है। उसी दिन 25 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में सभी सनातन धर्म प्रेमी सवा सौ करोड़ धर्म ध्वजा अपने-अपने भवनों, प्रतिष्ठानों पर लहराएं। ऐसा संदेश दें कि कर फिर भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो चुका है। कहा कि इसके तहत मणिरामदास छावनी से 11 सौ ध्वजा अयोध्यावासियों को नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। हम सब अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर धर्म ध्वजा लगाकर भव्य, दिव्य श्रीराममंदिर और सनातन धर्म के इस जीत का एक संदेश देना है।
