आतंकवादियों के खिलाफ इजरायल की तर्ज पर हो कार्रवाई, रामानुजाचार्य ने मारे गए लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज। लाल किले के पास बम धमाके की कड़ी निंदा करते हुये श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा ब्लास्ट में शामिल आरोपियों के खिलाफ इजरायल की तर्ज पर कार्रवाई करने की मांग की है।

रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि जिस तरह से गाजा को मिटा दिया गया। उसी तरह से अब समय आ गया है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी विश्व के मानचित्र से मिटा देना चाहिए। स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने कहा है कि इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान और बांग्लादेश का हाथ हो सकता है। केंद्र सरकार से इस पूरे मामले की जांच के बाद तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की और कहा कि पूरा देश केंद्र सरकार के साथ मजबूती खड़ा है। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर साधु संत तन, मन और धन तीनों से सरकार और सेना की मदद भी करेंगे। शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा तभी होगा जब भारत इजराइल जैसी कार्रवाई करेगा। 

संबंधित समाचार