लखीमपुर खीरी: महाराष्ट्र से सोना-चांदी चुराकर लाए चार नेपाली गौरीफंटा बॉर्डर पर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलिया कलां, अमृत विचार। गौरीफंटा ट्रेड एंड ट्रांजिट रूट पर सोमवार देर रात विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एसएसबी ने महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच से प्राप्त इनपुट पर कार्रवाई करते हुए चार नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 616.9 ग्राम सोना और 780.8 ग्राम चांदी बरामद की गई। अनुमान है कि यह कीमती धातुएं महाराष्ट्र के किसी आभूषण प्रतिष्ठान से चोरी की गई हैं, जिन्हें नेपाल में खपाने की तैयारी थी।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक नरसिंह गेरुआ, नेपाल, भुवन सिंह चेलौने बिजोरिया, सुर्खेत, नेपाल, जीवन कुमार थारू वार्ड-2, कैलाली, नेपाल तथा खेमराज कुलपति देवकोटा वार्ड-3, कैलाली, नेपाल के रूप में हुई है। चारों नेपाल में प्रवेश की फिराक में थे, तभी एसएसबी ने उन्हें सीमा पार करने से पहले ही दबोच लिया। अभियान का नेतृत्व उप-कमांडेंट (प्रचालन) विजयेंद्र कुमार तथा सहायक कमांडेंट विशन दास ने किया।

यह कार्रवाई द्वितीय कमान अधिकारी एवं कार्यवाहक कमांडेंट माधव चंद्र घोष के निर्देशन में की गई। संयुक्त अभियान में गौरीफंटा पुलिस व महाराष्ट्र पुलिस की टीम भी शामिल रही। एसएसबी अधिकारियों के टीम ने बरामद माल और चारों आरोपियों को विधिक कार्रवाई के लिए गौरीफंटा थाना पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया है।

संबंधित समाचार