गोविंदा की बिगड़ी सेहत, अचानक हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः मशहूर अभिनेता गोविंदा की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शाम करीब 8:30 बजे गोविंदा अचानक बेहोश हो गए। डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद उन्हें दवाएं दी गईं और शुरुआत में उनकी हालत स्थिर बताई गई। हालांकि, रात करीब 12:30 बजे वह फिर अस्वस्थ महसूस करने लगे। इसके बाद रात करीब 1 बजे मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में उन्हें दाखिल कराया गया, जहां कई जांचें की गईं। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

डॉक्टरों की देखरेख में गोविंदा

इस समय गोविंदा चिकित्सकों की निगरानी में हैं और जल्द ही उनकी सेहत को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी होगा। हाल ही में गोविंदा बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र का हाल जानने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे, जहां उनका एक भावुक वीडियो भी वायरल हुआ था। धर्मेंद्र की बीमारी के बीच गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके प्रशंसक चिंतित हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

एक साल पहले पिस्टल से गोली लगने का हादसा

गौरतलब है कि ठीक एक साल पहले भी गोविंदा को गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उनके पास लाइसेंस प्राप्त रिवॉल्वर घर में रखते समय हाथ से फिसल गई और गोली चल गई, जो उनके बाएं घुटने में जा लगी। हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सर्जरी कर गोली निकाली गई। पुलिस ने इस मामले में जांच भी की थी। उस वक्त कई बॉलीवुड सितारे उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

संबंधित समाचार