UP News: आतंकियों से पुराना रिश्ता रखने वालों पर पुलिस की नजर, धार्मिक और प्रमुख स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात, खुफिया एजेंसियां सक्रिय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सोशल मीडिया, धार्मिक स्थलों, विधान भवन समेत अन्य स्थानों पर निगरानी बढ़ी

लखनऊ, अमृत विचार: दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ऐसे लोगों पर निगरानी तेज कर दी हे। जिनका नाम कभी किसी आतंकी संगठन या आतंकवादी को पनाह देने से जुड़ा था। उनको जेल भेजा गया, जमानत पर बाहर हैं। उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधि मिलने पर तत्काल हिरासत में ले लिया जाएगा। यह जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व जांच एजेंसियां 24 घंटे अलर्ट मोड पर है।

जेसीपी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से संपर्क किया गया है। ऐसे लोगों के नामों की सूची तैयार की जा रही है। जो कभी आतंकी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। उनपर अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। यह लोग उनसे जुड़े लोगों पर नजर रख रहे हैं। अगर वह फिर संदिग्ध गतिविधि में शामिल मिलते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पांचों जोन पश्चिमी, उत्तरी, मध्य, पूर्वी और दक्षिणी जोन के डीसीपी को निर्देश दिया गया है कि सभी प्रमुख स्थालों को चिह्नित कर लें। वहां पर पहले की तुलना में पुलिस की संख्या दोगुनी कर दें। अगर उन स्थानों पर किसी पर संदेह है तो तत्काल हिरासत में लें। पूछताछ और पूरी जांच के बाद ही उसे छोड़ा जाए। अगर उसके खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज है, तो कार्रवाई भी की जाए। इसके साथ ही प्रमुख स्थल विधान भवन, मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान सेतु, माल, बाजार पर गश्त ब ढ़ाने के लिए कहा गया। लगातार गश्त की जाए, इस दौरान जररूत पड़ने पर वीडियो ग्राफी भी करें। उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से एक टीम 24 घंटे के लिए लगाई गई है, जो कि उनपर नजर रख रही है।

पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की दें जानकारी

जेसीपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु कई दिनों से उनके घर या कहीं खड़ी दिख रही है। तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। यही नहीं किसी मंदिर, अपार्टमेंट या अन्य स्थानों पर कोई गाड़ी कई दिनों से खड़ी तो उसकी जानकारी भी दे सकते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर कार्रवाई की जा सके।

संबंधित समाचार