स्पोर्ट्स इवेंट-2025: बीबीएयू में हुआ ‘स्पोर्ट्स इवेंट-2025’ का उद्घाटन
लखनऊ, अमृत विचार: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ‘स्पोर्ट्स इवेंट-2025’ का उद्घाटन हुआ। कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बास्केटबॉल रिंग में बॉल डालकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की।
पहले मैच में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन साइंसेज के बीच मुकाबला हुआ, जबकि दूसरा मैच स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की छात्राओं के बीच खेला गया। कार्यक्रम में एनसीसी 67 यूपी बटालियन के कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया।
