भूटान में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ समारोह का किया उद्घाटन, कहा- यह मेरा सौभाग्य...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

थिम्पू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव के दौरान ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और पूर्व नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक भी उपस्थित थे। 

मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और महामहिम चौथे द्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ ‘कालचक्र व्हील ऑफ टाइम एम्पॉवरमेंट’ का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला।” उन्होंने कहा कि यह समारोह जे खेनपो (भूटान के सर्वोच्च बौद्ध धर्मगुरु) की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिससे यह और भी विशेष बन गया। 

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसका बौद्ध समुदाय के लिए विश्वभर में अत्यंत सांस्कृतिक महत्व है। ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ चल रहे वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव का हिस्सा है, जिसने भूटान में बौद्ध श्रद्धालुओं और विद्वानों को एक साथ लाया है।” 

संबंधित समाचार