बदायूं : कादरचौक में बिक रहा पोषाहार, रिफाइंड

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीडीपीओ ने कार्रवाई करने के स्थान पर दबाया प्रकरण

बदायूं, अमृत विचार। कादरचौक ब्लॉक क्षेत्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए दिए जाने वाला पोषाहार, रिफाइंड और दाल को बेचा जा रहा है। आगंनबाड़ी कार्यकत्रियां पोषाहार पशुपालकों और रिफाइंड व दलिया व दाल को दुकानदारों के हाथों बेच रही हैं। ग्रामीणों ने कार्यकत्री को पोषाहार तथा अन्य वस्तुओं की बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। साथ ही विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन अब तक दोषी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता आरोप है कि परियोजना अधिकारी दोषियों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। कार्रवाई करने के स्थान पर प्रकरण को दबा दिया गया है। शिकायर्ता ने डीएम के साथ मुख्यमंत्री से शिकायत कर प्रकरण की जांच कराने को मांग की है।

कादरचौक ब्लॉक के गांव मुहम्मदगंज निवासी पंकज पुत्र मनोहर लाल ने डीएम के साथ मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के आगंनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री महजबीन कार्यरत है। कार्यकत्री को हर माह परियोजना कार्यालय से बच्चों और गर्भवती महिलाओं में वितरण के लिए पोषाहार, रिफाइंड, दलिया व चने की दाल मिलती है। लेकिन संबंधित कार्यकत्री के द्वारा पोषाहार पशु पालकों और रिफाइंड व अन्य खाद वस्तुओं को दुकानदारों के हाथों बेच लिया जाता है। इनका वितरण बच्चों और महिलाओं में नहीं किया जाता। उक्त कार्यकत्री को कई बार ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकडा है। साथ ही संबंधित थाने में रिपोर्ट तक दर्ज कराई गई है। कार्यकत्री के द्वारा पोषाहार को बेचे जाने की शिकायत और संबंधित थाने में दर्ज एफआईआर के विषय में जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग परियोजना अधिकरी से थी। आरोप है कि  परियोजना अधिकारी ने कार्रवाई करने के स्थान पर मामले को आर्थिक समझौता कर दबा लिया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि संबंधित कार्यकत्री के पर कार्रवाई न होने पर उसके खिलाफ न्यायालय में भी वाद दायर किया गया है। इतना गंभीर प्रकरण होने पर आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गांव मुम्मदगंज के अलावा आस पास के गांवों में भी बच्चों और गर्भवती महिलाओं में वितरण के लिए आगंनबाड़ी केंद्रों पर भेजे जाने वाले पोषाहार व अन्य सामग्री को बेच लिया जाता है। वितरण नहीं होता। शिकायतकर्ता ने परियोजना अधिकारी व आरोपी कार्यकत्री के खिलाफ जांच की मांग की है। 

गांव मुहम्मदपुर पर कार्यरत आंगनबाडी का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय द्वारा दायर वाद का निस्तारण होने के आधार पर ही कार्रवाई होगी। शिकायतकर्ता द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। -विशेष कुमार, बाल परियोजना अधिकारी, कादरचौक।

संबंधित समाचार