बदायूं: चेकिंग के दौरान 30 लाख की अफीम के साथ युवक गिरफ्तार
दातागंज, अमृत विचार। दातागंज पुलिस और बरेली की एएनटीएफ यूनिट ने मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3.1 किग्रा अफीम बरामद हुई है। जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस शनिवार को समरेर-दातागंज मार्ग स्थित धरेली जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रही थी। मुखबिर ने संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी दी। पुलिस और एएनटीएफ टीम मौके पर पहुंची। जहां से एक युवक को पकड़ा। उसके पास से अफीम, मोबाइल फोन और 140 रुपये बरामद हुए। युवक ने अपना नाम दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर कलां निवासी चंदन गुप्ता पुत्र लखपत राम गुप्ता बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह, उपनिरीक्षक नाहर सिंह, यूनिट के प्रभारी उपनिरीक्षक विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, रघुवीर सिंह रहे।
