UP: गुजरात एटीएस ने सुहेल के घर पर डेढ़ घंटे तक की छानबीन
सिंगाही, अमृत विचार। गुजरात में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए सुहेल की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को सिंगाही कस्बा अचानक सुरक्षा एजेंसियों की हलचल से गूंज उठा। गुजरात एटीएस की एक टीम दोपहर 2:48 बजे सीधे वार्ड नंबर एक स्थित सुहेल के घर पहुंची और अंदर जाकर लगभग डेढ़ घंटे तक तलाशी व पूछताछ की।
एटीएस अधिकारियों ने घर की महिलाओं से अलग कमरे में बात कर सुहेल के स्वभाव, संपर्कों, पढ़ाई, गतिविधियों और पिछले कुछ महीनों के व्यवहार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं। टीम ने घर में मौजूद कुछ दस्तावेजों और मोबाइल फोन की भी बारीकी से जांच की। एटीएस टीम के घर पहुंचने की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग बाहर इकट्ठा हो गए। एसओ सिंगाही अजीत कुमार ने फोर्स के साथ क्षेत्र को घेराबंद कर किसी को भी घर के पास नहीं आने दिया।
पूरी कार्रवाई के दौरान थाना पुलिस ने एटीएस टीम को सहयोग किया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुजरात एटीएस ने परिजनों से आवश्यक सूचनाएं एकत्र की हैं। जांच एजेंसियां अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही हैं और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी पूछताछ की जा सकती है। पूछताछ और तलाशी की कार्रवाई पूरी करने के बाद एटीएस टीम शाम 4:10 बजे घर से निकलकर वापस लौट गई। टीम के जाने तक कस्बे में माहौल तनावपूर्ण, लेकिन पूरी तरह नियंत्रित रहा। सुहेल की गिरफ्तारी को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
